भोपाल । कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा के ऊपर करारा हमला किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस घोषणा पत्र के 15428 शब्दों में एक बार भी मुस्लिम शब्द का उपयोग नहीं किया गया है। नरेंद्र मोदी कहते हैं, घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है। सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारों को कांग्रेस के घोषणा पत्र की कॉपी दिखाते हुए दावा किया, 46 पेज के इस घोषणा पत्र में 15428 शब्द प्रयोग में लाये गए हैं। इसमें मुस्लिम और मुसलमान शब्द का प्रयोग ही नहीं किया गया है। घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों के साथ न्याय और बेहतरीन की बात की गई है। भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों में पारसी, सिख,इसाई, सिंधी, जैन और बौद्ध शामिल हैं।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भोपाल आई हुई थी। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी 10 साल से केंद्र की सरकार में है। मोदी अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड नहीं बताते हैं। अपने घोषणा पत्र के बारे में बात नहीं करते हैं। कांग्रेस घोषणा पत्र को लेकर वह मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं।