बमोरी: गुना प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी, प्रियदर्शनी राजे सिंधिया चुनावी अभियान में पिछले दो दिनों से गुना क्षेत्र में गाँव-गाँव दस्तक दे रहीं हैं। आज बमोरी के नेतनपुर गाँव में उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव के ठीक 2-3 महीनों के अंदर अलग अलग स्थानों पर सहायता शिविर लगाये जाएँगे, जहां ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक हो अपनी समस्याओं की निदान करवा पाएँगे।
उन्होंने कहा, आप सब हमारे 300 वर्षों पुराने परिवार के सदस्य हैं। आदिवासी सेना ने छत्रपति शिवाजी महाराज एवं महादजी सिंधिया के साथ स्वराज की लड़ाई की थी। सिंधिया परिवार ने आदिवासियों के लिए २०० वर्ष पहले ही स्कूल एवं स्कालरशिप शुरू किए थे।
बाहर वाले आकर झूठे वादे कर चले जाते हैं। चुनाव हारने के बाद कभी कोई वापस नहीं आता, लेकिन सिंधिया जी सदैव आये।