नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का दावा है कि इस बार का लोकसभा चुनाव विचारधारा का चुनाव है। हम लोगे लोकतंत्र बचाने और भाजपा के झूठे दावों से देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।

एक साझा प्रेस कान्फ्रेंस में नेता द्वय ने कहा कि बीजेपी सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। भ्रष्टाचारियों ने जो कमाया है, उसे भी अपने साथ कर रही है। डबल इंजन की सरकार का दावा करने वाली बीजेपी के पोस्टर में अब डबल नहीं दिखाई दे रहे हैं। जो एक हैं, वो भी चुनाव के बाद गायब हो जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। राहुल गांधी ने भाजपा पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह चुनाव विचारधारा की लड़ाई का चुनाव है। एक ओर आरएसएस और भाजपा है, जो लोकतांत्रिक सिस्टम को खत्म करने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर इंडिया गठबंधन संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है। बेरोजगारी और महंगाई समेत चुनाव में कई बड़े मुद्दे हैं, मगर भाजपा 24 घंटे मुद्दों से भटकाने की कोशिश करती रहती है। वहीं, अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत राम नवमी की बधाई देते हुए की। अखिलेश यादव ने कहा, ‘पहले चरण का चुनाव यूपी में होने जा रहा है। पश्चिम से चलने वाली हवा पूरे यूपी और देश का माहौल बदल देगी। गाजियाबाद से गाजीपुर तक इंडिया गठबंधन बीजेपी का सफाया करेगी। किसान दुखी हैं, बीजेपी के वादे झूठे। न किसान की आय दुगुनी हुई न तो रोजगार मिला। चुनावी बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *