संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई हो

जेनेवा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि संघर्ष से तबाह हुए गाजा में अधिक से अधिक सहायता भेजी जानी चाहिये। गुतारेस ने गाजा के रफह शहर के निकट मिस्र की सीमा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि गाजा को अधिक से अधिक मात्रा में जीवनरक्षक सहायता की जरुरत है जो उसे मिलनी चाहिये। इसके साथ ही उन्होंने इजराइल एवं हमास के बीच तत्काल संघर्ष विराम की अपील भी की। वहीं इजराइल दुनिया भर के विरोध के बाद भी रफह में जमीनी हमला शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। गाजा की आधी से ज्यादा आबादी ने वहां शरण ले रखी है। गुतारेस ने कहा कि आगे कोई भी हमला हालात को और भी बदतर बना देगा। उन्होंने कहा कि हालात सिर्फ फलस्तीनी नागरिकों के लिए बदतर नहीं होंगे, बल्कि बंधकों और क्षेत्र के सभी लोगों के लिए भी खराब होंगे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल संघर्ष विराम के लिए अमेरिका प्रयोजित प्रस्ताव पर सहमति नहीं बनने के एक दिन बाद यह बात कही। गुतारेस ने गाजा में सहायता सामग्री पहुंचाने में आ रही मुश्किलों के बारे में बताया। अंतरराष्ट्रीय राहत एजेंसी इसके लिए इजराइल को जिम्मेदार बता रही है। उन्होंने कहा, हम मायूसी देख रहे हैं। सीमा के एक ओर रुके हुए ट्रकों की लंबी कतार है और दूसरी तरफ भुखमरी के हालात हैं। मिस्र के उत्तर सिनाई प्रांत के गवर्नर अब्देल फादिल शौशा ने एक बयान में कहा कि करीब सात हजार ट्रक मिस्र से गाजा में प्रवेश करने का इंतजार कर रहे हैं। गुतारेस ने कहा कि इज़राइल को गाजा तक मानवीय वस्तुओं की पहुंच तय कर अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमास की कैद से सभी बंधकों को भी तत्काल छोड़ा जाए। बाद में उन्होंने कहा कि मानवीय संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई एक साथ होनी चाहिए। माना जाता है कि सात अक्टूबर को इज़राइल पर हमले के बाद हमास अपने साथ करीब 100 लोगों को बंधक बना कर ले गया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *