अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं और इस दौरान राज्य को कई योजनाओं की सौगात देंगे| उन्होंने अहमदाबाद के विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लिया और संबोधित करते हुए गुजरात की जम कर तारीफ की| पीएम मोदी ने अमूल डेयरी को दुनिया की सबसे बड़ी डेयरी बनाने की गारंटी भी दी| प्रधानमंत्री ने गांवों के छोटे किसानों को तकनीक से जोड़ने पर विशेष जोर दिया| उल्लेखनीय है कि वर्तमान में सूक्ष्म सिंचाई, ड्रिप सिंचाई से खेती का चलन बढ़ा है। केंद्र सरकार का जोर अन्नदाताओं को ऊर्जा दाता बनाने पर है। किसानों को सोलर पंप देने की योजना है। पशुपालकों के लिए गोवर्धन योजना शुरू की गई है। ताकि किसान आसानी से खेती कर सकें और अधिक उपज प्राप्त कर सकें| प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक 2 लाख से ज्यादा गांवों में सहकारी समितियां बन चुकी हैं| कृषि, पशुपालन में सहकारी समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है। सहकारी समितियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अमूल आज दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी डेयरी है। हम अमूल को दुनिया की सबसे बड़ी डेयरी बनाएंगे, ये मोदी की गारंटी है| इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कई अन्य विकास कार्यों का भी जिक्र किया| प्रधानमंत्री ने गुजरात की तारीफ करते हुए कहा कि 50 साल पहले जो गुजरात एक छोटा सा पौधा था, वह आज एक विशाल वटवृक्ष बन गया है| प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कृषि को अधिक प्राथमिकता दी| प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं को 15 हजार आधुनिक ड्रोन दिए जाएंगे| इसके साथ ही नमो ड्रोन गांव-गांव पहुंचेगा, दीदी कृषि क्षेत्र में बेहतर साबित होंगी| गौरतलब है कि गुजरात सरकार ने गांवों को ज्यादा प्राथमिकता दी है| प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटे किसानों का जीवन कैसे बेहतर हो, ये सरकार की प्राथमिकता है| सरकार ने किसानों को उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराये हैं। हमने हमेशा दुधारू मवेशियों की नस्ल सुधारने का प्रयास किया है| उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने मवेशियों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए 15 हजार करोड़ की लागत से टीकाकरण किया है| ताकि किसानों और पशुपालकों को अधिक खर्च न करना पड़े|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *