• भाजपा का दावा-दो दिन में 40 हजार कांग्रेसी आए भाजपा में
  • सोमवार को सदस्यता अभियान का अंतिम दिन- शाम तक आंकड़ा होगा 60 हजार के पार

ग्वालियर, 24 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि ग्वालियर में आयोजित पार्टी के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान में बीते 2 दिन में 40 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं। पार्टी सूत्रों ने दावा किया है कि सोमवार शाम तक सदस्यता 60 हजार के पार पहुंच जाएगी।

अभियान में दो दिन शामिल रहने की योजना से आए CM शिवराज सिंह चौहान तीसरे दिन भी जमे रहे। उनके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी तीनों दिन अभियान में शामिल रहे। ज्ञातव्य हो कि आगामी दिनों में प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 16 सीटें ग्वालियर-चंबल संभाग में हैं।

कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनवाने वाले ग्वालियर-चंबल में भाजपा ने तीन दिवसीय सदस्यता अभियान चलाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा तीन दिन ग्वालियर में रहे। इस दौरान संबोधनों में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री समेत पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने अपने संबोधनों में अभियान की सफलता और भाजपा को एक बार फिर सरकार बनाने का मौका देने का श्रेय और धन्यवाद दिया।

भाजपा नेताओं ने ग्वालियर-चंबल के कस्बों-देहातों से आए कांग्रेस के हजारों समर्थकों को भाजपा के साथ आने के लिए बधाई दी। केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि एक ओर कमलनाथ-दिग्विजय की कांग्रेसी जोड़ी है जिसने प्रदेश की जनता के साथ वादा-खिलाफी और अंचल के हितों की अनदेखी की, दूसरी तरफ क्षेत्र को विकास के हाईवे पर दौड़ने के लिए तैयार करने में जुटे शिवराज-सिंधिया की जोड़ी है। मुख्यमंत्री ने भिंड के सैनिक स्कूल औऱ चंबल प्रोग्रेस वे का उदाहरण रखते हुए बताया कि किस तरह कमलनाथ ने इस परियोजना से भिंड को बाहर कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *