मध्यप्रदेश के भाजपा संगठन ने अपने सभी मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने की सलाह दी है। संगठन ने अपने जनप्रतिनिधियों से कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के समय वे अपने क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में सफाई कार्यक्रम चलाएं और क्षेत्रीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ उत्सव मनाएं। पूरे देश से उमड़ रही भीड़ को देखते हुए राम जन्म भूमि ट्रस्ट की ओर से अपील की गई है कि मुख्य कार्यक्रम के बाद ही अयोध्या जाने का कार्यक्रम तैयार किया जाए।

 

मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सभी शहरों और गांवों के मंदिरों में विशेष कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जा रही है। जनप्रतिनिधिगण अपने क्षेत्रों में यह कार्यक्रम करावाएंगे। 22 जनवरी के बाद ही सभी अयोध्या जाने का कार्यक्रम बनाएंगे। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि भाजपा संगठन ने सभी राज्य इकाइयों के अलावा सभी नेताओं अपने क्षेत्र के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने दीपदान और दीपोत्सव जैसे कार्यक्रम मनाने के कहा गया है।

 

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन अयोध्या में भीड़ न बढ़ाने का आग्रह किया गया है। मध्यप्रदेश में इसी तर्ज पर अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को भगवान रामलला की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रदेश के सभी मंदिरों में बड़ी टीवी के जरिए क्षेत्रों लोगों को दिखने और उस दिन उत्सव मनाने की तैयारी की गई है। इसके लिए संघ-वीएचपी और भाजपा के स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।

 

आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद द्वारा मकर संक्रांति तक मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में घर-घर पूरे चावल और मंदिर का पत्रक बांटकर निमंत्रण देने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा संगठन ने भी अपने जनप्रतिनिधियों को कार्यकर्ताओं के साथ मंदिरों में सफाई अभियान चलाने, दीप-दाप, भजन-पूजन और घरों में रंगोली के साथ दीपक जलाने को प्रेरित करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *