इस्लामाबाद। भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते नवाज शरीफ ने 2017 में प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया था। जुलाई 2018 में, उन्हें लंदन में लक्जरी अपार्टमेंट की खरीद पर 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। नवाज के परिवार ने 1999 में स्टील मिलें कैसे स्थापित कीं, इसकी जानकारी पाकिस्तान के आवाम को नहीं देने को लेकर उसी साल दिसंबर में उन्हें सात साल की अतिरिक्त सता सुनाई गई थी। वह चार साल ब्रिटेन के लंदन में स्वत: निर्वासन में रहे। अक्टूबर में नवाज पाकिस्तान लौटे और चुनाव में एक्टीव रूप से हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि शरीफ एक बार फिर अपना वतन छोड़ सकते हैं। वरिष्ठ वकील ऐतज़ाज़ अहसन ने हाल ही में दावा किया था कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता नवाज शरीफ आगामी आम चुनाव से पहले एक बार फिर देश छोड़ सकते हैं और विदेशों से चुनाव परिणामों की निगरानी कर सकते हैं।
इनके अलावा, अहसान ने पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) और अंतरिम सरकार की आलोचना की और उन पर आगामी चुनावों में नवाज शरीफ के लिए दो-तिहाई बहुमत सुरक्षित करने के लिए काम करने का आरोप लगाया।वरिष्ठ वकील ने पीटीआई और ईसीपी के बीच चल रहे टकराव के बारे में भी चिंता जताई और चुनाव आयोग की प्राथमिकता पर सवाल उठाया और विवादों में उलझने के बजाय चुनाव कराने पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया. अहसान ने विशेष रूप से पीटीआई के चुनाव चिह्न को बहाल करने के पेशावर हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के ईसीपी के फैसले की आलोचना की विशेष पार्टी के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक बार फिर देश छोड़ फरार होने की फिराक में हैं। दावा किया जा रहा है कि वह 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले ही देश छोड़ सकते हैं। नवाज अक्टूबर 2023 को ही लंदन से लौटे हैं और चुनाव में काफी एक्टीव नजर आ रहे हैं लेकिन इस बीच उनके देश छोड़ने की अटकलों पर बहस छिड़ गई है। नवाज शरीफ एक बार फिर पाकिस्तान छोड़ने की फिराक में हैं। वह चुनाव से पहले देश छोड़ सकते हैं और विदेश में शिफ्ट हो सकते हैं। नवाज भ्रष्टाचार के दोषी हैं लेकिन कोर्ट ने एक अपील पर उनकी दोषसिद्धी और सजा को पलट दिया है और इसलिए वह चुनाव भी लड़ सकते हैं। वह हाल ही में ब्रिटेन निर्वासन से लौटे थे और आम चुनाव में चौथी बार प्रधानमंत्री पद की रेस में थे। इस बीच उनके देश छोड़ने की अटकलों पर पाकिस्तान में बहस छिड़ गई है।