जापान में टली बड़ी घटना, विमान के साथ तटरक्षक विमान की टक्कर ,सभी 300 यात्री सुरक्षित
टोक्यो । जापान में जोरदार भूकंप के बाद फिर एक बड़ी अनहोनी की खबर सामने आई है। जापान एयरलाइंस के एक विमान के साथ एक तटरक्षक विमान की टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर के बाद टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर आग लग गई। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने वाला विमान 300 से अधिक यात्रियों को ले जा रहा था। लाइव फुटेज में विमान की खिड़कियों से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं। जापान एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि होक्काइडो के शिन-चिटोस हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला विमान 300 से अधिक यात्रियों को ले जा रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि विमान के रनवे पर उड़ान भरने के दौरान आग और धुएं का एक बड़ा विस्फोट दिखाई दिया। इसके बाद विंग के आसपास के क्षेत्र में आग लग गई। एक घंटे बाद के फुटेज में दिखाया गया कि विमान पूरी तरह से आग में घिरा हुआ था। बताया जा रहा हैं कि विमान जेएएल फ्लाइट 516 था, जो जापान के शिन चिटोस हवाईअड्डे से हनेडा के लिए उड़ान भरी थी। एयरलाइन ने कहा कि सभी 379 यात्रियों और चालक दल को निकाल लिया गया है। वहीं विमान सड़क से नीचे फिसलते ही आग की लपटों में घिर गया और अग्निशमन दल आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, जापान के तट रक्षक ने कहा कि वह इस संभावना की जांच कर रहा है कि उसका एमए-722 विमान रनवे पर जेएएल उड़ान से कैसे टकराया। बता दें कि हानेडा जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है और अभी के समय कई लोग नए साल की छुट्टियों में यात्रा करते हैं।