ग्वालियर, 18 अगस्त। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 16 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में विजय के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वार-रूम ग्वालियर को बनाया है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा यहां कैंप कर चुके हैं और कमलनाथ स्वयं भी डेरा डालने वाले हैं।इसके जवाब में भाजपा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को प्रचार-प्रसार की बागडोर सौंपी है। शहर में आते ही मंगलवार को प्रभात झा ने अब भाजपा सांसद बन चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया का पार्टी में स्वागत किया है। गौरतलब है कि सिंधिया के कांग्रेस में रहने के दौरान प्रभात झा उनके मुख्य विरोधी माने जाते थे।

सिंधिया की वजह से सरकार बनी, पार्टी में उनका स्वागत है

मंगलवार को ग्वालियर पहुंचें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि उपचुनाव की कमान भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मिलकर संभालेंगे और ग्वालियर-चंबल की सभी 16 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। भाजपा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के शामिल होने को लेकर प्रभात झा बोले कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आये है तो स्वागत है और उनके आने से प्रदेश में भाजपा की सरकार भी बनी है।

संपादक आपकी बीट बदल दें तो क्या करोगे?

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस में रहने के दौरान उनके विरुद्ध बयानबाज़ी करने के सवाल पर प्रभात झा ने पत्रकारों पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर आपका संपादक बीट बदल दे तो क्या करेंगे आप? पार्टी के नेताओं ने निर्णय लिया है तो मैं स्वागत ही करूँगा। क्या मैं पार्टी से बड़ा हूँ और इसलिए मैं निश्चित तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करता हूँ।

कमलनाथ ने राम मंदिर शिलान्यास का स्वागत किया, इसके लिए बधाई

प्रभात झा ने राम मंदिर शिलान्यास का स्वागत करने पर पीसीसी चीफ कमल नाथ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्रीराम रोम-रोम में हैं। देश में हिंदुओं का ऐसा कोई घर नहीं है जहां सियाराम की तस्वीर न हो।

जीआई टैग हम लेकर रहेंगे

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के एमपी को जीआई टैग दिए जाने की मांग के सवाल पर प्रभात झा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जीआई टैग की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने इसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्र सरकार से भी बात की है और वह हमें जरूर मिलेगा।

सरकारी नौकरियों में दूसरे राज्यों के प्रतिभागियों की एंट्री बंद का स्वागत

सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता दिए जाने की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किये जाने के सवाल पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा कहते हैं कि युवाओं की दृष्टि से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह बहुत बड़ी घोषणा है कि सरकारी नौकरियों में अब प्रदेश के युवा ही आएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत करते हुए प्रदेश के युवाओं की बधाई दी कि मध्य प्रदेश की संवेदनशील सरकार ने युवाओं की चिंता की।

उप चुनाव में 27 में से 16 सीटें अंचल की, कांग्रेस ने बनाया वार-रूम

मध्य प्रदेश में कुल 27 विधानसभा सीटों के उपचुनाव होने हैं। इनमें 16 सीटें ग्वालियर-चंबल संभाग में आती हैं। जाहिर है कि कांग्रेस इन सीटों को जीतकर भाजपा और सिंधिया को जवाब देना चाहेगी, इसलिए पार्टी ने ग्वालियर को चुनावी वॉर रूम बनाया है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *