नई दिल्ली। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है। साक्षी ने रोते हुए इस बात की घोषणा की। साक्षी ने अचानक ही ये फैसला ब्रजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष बनने ही ले लिया और खेल को अलविदा कह दिया। साक्षी ने कहा, ‘मैं एक बात कहना चाहती हूं कि बृजभूषण जैसे आदमी का साथी अगर अध्यक्ष बनता है तो मैं कुश्ती महासंघ में नहीं रह सकती। साथ ही कहा कि मैं आज के बाद कभी भी वहां नहीं आउंगी। सभी देशवासियों का आभार जिन्होंने आज तक मेरा समर्थन कर मुझे इस स्तर तक पहुंचाया।’

गौरतब है कि संजय सिंह को पूर्व कुश्ती महासंघ बृजभूषण शरण सिंह का करीबी माना जाता है। वहीं इससे पहले महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न और शोषण के आरोप लगाये थे। इसके बाद साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया आदि पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन भी किया था। इन पहलवानों ने ब्रजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद ब्रजभूषण को पद से हटा दिया गया था। अदालत के हस्तक्षेप के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव हुए। इसमें संजय को मिली जीत से विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को निराश हुई। उसी के बाद साक्षी को ये फैसला आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *