मिमिक्री करने वाले सांसद की बढ़ेगी मुश्किलें
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाने वाले मामले ने तूल पकड़ लिया है। आने वाले दिनों में भी ये मामला शांत होने वाला नहीं है। इस मुद्दे पर राजनीति के साथ घेराबंदी की तैयारी की जा रही है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ मामला पुलिस में पहुंच गया है। एक वकील ने दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में टीएमसी सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी सांसदों की मौजूदगी में संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान धनखड़ की मिमिक्री की थी। बता दें कि यह मामला दक्षिण जिला पुलिस के अंतर्गत नहीं आता है, इसलिए शिकायत को नई दिल्ली जिला पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस मामले पर नेताओं के तेवर देखते हुए माना जाने लगा है कि ये मुद़दा जल्द शांत होने वाला नहीं है।
इस घटना से सभापति आहत हैं और उन्होंने सदन में अपना दर्द भी बयां किया है। धनखड़ ने कहा कि किसान और जाट पृष्ठभूमि को लेकर मुझे निशाना बनाया जा रहा है। मेरा अपमान किया जा रहा है। उन्होंने सदन में मौजूद कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद पी.चिदंबरम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सोचिये! मेरे दिल पर क्या गुजर रही होगी, जब आपके एक वरिष्ठ नेता उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाने की वीडियोग्राफी कर रहे थे। जबकि, मुझ पर व्यक्तिगत हमला किया जा रहा था। धनखड़ ने कहा कि यह एक किसान और एक समुदाय का अपमान मात्र नहीं है। यह राज्य सभा के सभापति के पद का निरादर है। वह भी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी के सदस्य द्वारा, जिसने इतने लंबे समय तक शासन किया हो। उन्होंने सदन में मौजूद कांग्रेस सांसद चिदंबरम से पूछा कि संसद का एक वरिष्ठ सदस्य, दूसरे सदस्य की वीडियोग्राफी करता है किसलिए? आपको बताता हूं कि मुझे बहुत कष्ट हुआ है। इस तरह की घटनाओं को गंभीर मसला बताते हुए सभापति ने आगे कहा कि इंस्टाग्राम पर आपकी (कांग्रेस) पार्टी ने एक वीडियो डाला था, जिसे बाद में हटा लिया गया। यह शर्मनाक है। एक किसान के रूप में मेरी पृष्ठभूमि का अपमान करने, एक जाट के रूप में मेरे पद का अपमान करने और सभापति के रूप में मेरे पद का अपमान करने के लिए (कांग्रेस) पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के सोशल मीडिया के हैंडल का इस्तेमाल किया गया।