वॉशिंगटन। राफेल जैसा अत्याधुनिक अमेरिकी लडाकू विमान एफ 16 हादसे का शिकार हो गया। उड़ान के दौरान इसमें आग लगी और मलवा नीचे गिर गया।क्रैश दक्षिण कोरिया में हुआ है, जहां अमेरिका का सैन्य अड्डा है। बताया जा रहा है कि विमान ट्रेनिंग पर था, जब यह हादसा हुआ।आम आदमी की नजर में ये घटना भले ही सामान्य हो,लेकिन उन देशों के लिए चिंता जनक है जो इसका उपयोग कर रहे हैं। एफ16 को राफेल जैसा है एडवांस माना जाता है। अमेरिका की अगुवाई वाले नाटो के कई देश इस विमान का इस्तेमाल करते हैं। इससे पहले भी एफ16 फाइटर जेट की तीन यूनिट का क्रैश 2021 में भी हुआ था, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी। पिछले दशक में देखा गया है कि हर साल औसतन तीन एफ16 फाइटर जेट क्रैश हुआ है। दिसंबर 2019 में एफ16 क्रैश का एक केस सामने आया था जब दक्षिण कोरिया में ही पायलट को कुनसान एयरबेस पर ही इजेक्ट करना पड़ा था. विमान तब लैंड कर रहा था, जब यहा दासा हुआ। ताइवानी एफ16 हवाई में जून 2022 में क्रैश कर गया था, जब पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।

अमेरिका वायु सेना सुरक्षा केंद्र के मुताबिक, 2022 में फाइटिंग फाल्कन कहे जाने वाले एफ16 जेट के 10 क्रैश हुए हैं. इनमें दो तरह की घटनाएं हुईं, जिसमें विमान के क्रैश के साथ पायलट की भी मौत हो गई और या तो पायलट बुरी तरह घायल हो गए। श्रेणी ए और श्रेणी बी की दुर्घटनाओं में लाखों डॉलर का नुकसान भी हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैटगरी ए के दुर्घटनाओं में अमेरिका को 2.5 मिलियन डॉलर का बड़ा नुकसान हुआ है। कैटगरी बी दुर्घटनाओं में अमेरिका को 6 लाख डॉलर से 2.5 मिलियन डॉलर तक का नुकसान हुआ है। कैटगरी बी दुर्घटनाओं में अमेरिका को 6 लाख डॉलर से 2.5 मिलियन डॉलर तक का नुकसान हुआ है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफ16 लड़ाकू विमान दक्षिण कोरिया के गुनसान में अमेरिकी सैन्य अड्डा के पास था, जब क्रैश हुआ। दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने फिलहाल इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की है। यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका एफ16 विमान क्रैश हुआ है। दक्षिण कोरिया से लेकर ताइवान तक में एफ16 विमान क्रैश हुआ है, जिसमें कुछ पायलटों की भी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *