भोपाल/भदोही, १४ अगस्त। उत्तरप्रदेश में ज्ञानपुर से निषाद पार्टी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश पुलिस ने आगर मालवा में गिरफ्तार कर लिया है। भदोही एसपी की सूचना पर शुक्रवार सुबह आगर मालवा पुलिस ने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि विधायक मिश्रा कार (यूपी-60-बीआर-6030) से उज्जैन होते हुए आगर-मालवा पहुंचे थे। मार्ग में तनोड़िया थाना के पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और पूछताछ के लिए थाने लाए। विधायक के साथ तीन अन्य लोग भी हैं। थाने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।


ज़मीन कब्जे का मामला दर्ज हुआ तो हो गये फरार
भदोही ने एसपी राम बदन सिंह ने बताया कि विधायक विजय मिश्र के खिलाफ 7 अगस्त को एक मुकदमा दर्ज हुआ था। विधायक के रिश्तेदार धनापुर गांव निवासी कृष्णमोहन तिवारी ने जबरन घर में रहने और वसीयत बनाकर उनकी संपत्ति अपने बेटे के नाम कराने के लिए दबाव बनाने के आरोप में विधायक, उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और पुत्र विष्णु मिश्र पर गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।


हिरासत में भी बाहुबलियों सा एटिट्यूड, मूंछों पर दे रहे ताव
उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर से निषाद पार्टी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश पुलिस ने आगर जिले के मालवा से गिरफ्तार किया गया है। हिरासत में भी विधायक की अकड़ देखते ही बनती है। मीडिया के पहुंचने पर वह मूंछों पर ताव देकर एटिट्यूड दिखाने से बाज नहीं आए।

विधायक की बेटी ने जताई फेक एनकाउंटर की चिंता

बाहुबली विधायकों में गिने जाने वाले विजय मिश्रा की बेटी ने डर जताया है कि उनके पिता का एनकाउंटर ना कर दिया जाए। विजय मिश्रा की बेटी रीमा मिश्रा ने कहा है कि मैं पूछना चाहती हूं कि मेरे पिता किसकी कस्टडी में हैं? मैं चाहती हूं कि मेरे पिता को सही सलामत कोर्ट तक ले आएं, विकास दुबे की तरह फेक एनकाउंटर मत कीजिए।

यूपी पुलिस रवाना, विधायक को भेजा जाएगा जेल भदोही एसपी राम बदन सिंह ने बताया कि विजय मिश्रा को अब जेल भेजा जाएगा। हमारी टीम मध्यप्रदेश रवाना हो गई है जो कि शाम तक भदोही आ जाएगी। विजय मिश्रा को सड़क मार्ग से भदोही लाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *