ग्वालियर। मध्य प्रदेश में मतगणना से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ग्वालियर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका स्वागत किया। जेपी नड्डा के साथ उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा भी साथ में हैं। जेपी नड्डा एयरपोर्ट से सीधे उषा किरण पैलेस पहुंचे। बताया जा रहा है कि उन्होंने उषा किरण पैलेस में सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा से चुनाव के नतीजों को लेकर मंथन किया। बैठक के बाद जेपी नड्डा सीधे दतिया पहुंचेंगे, जहां मां पीतांबरा के दर्शन कर सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

दरअसल, मध्य प्रदेश के नतीजे आने में सिर्फ दो दिन से बचे हैं। तीन दिसंबर को तय हो जाएगा कि एमपी में किसकी सरकार बनेगी। इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ग्वालियर आने से पार्टी में खलबली मच गई है। सबसे खास बात यह है कि नड्डा जब एयरपोर्ट से उषा करण पैलेस पहुंचे तो उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे।सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं, क्योंकि मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज के अलावा सिंधिया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी सीएम बनने की रेस में हैं। इसलिए अगर तीन दिसंबर को नतीजे बीजेपी के पक्ष में आए तो सीएम के चेहरे के लिए भी मंथन हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *