तेल अवीव। इजरायल और हमास की जंग के बीच ये सवाल उठने लगा है कि वहां निर्दोष भी मारे जा रहे है। इसलिए इस युद्ध को तत्काल बंद कर देना चाहिए। कुछ इसी तरह का सवाल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने उठाया था। मैक्रॉन ने कहा था कि गाजा में आम लोग भी मारे जा रहे हैं, इसलिए इजरायल तत्काल इस युद्ध को रोक दे। इस पर इजरायल ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए फ्रांस से दो टूक कहा है कि हत्याओं के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है बल्कि वो हमास के लोग जिम्मेदार हैं, जो पूरी दुनियां में दहशत और आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी आम नागरिक को मारना बिलकुल नहीं है। हम सिर्फ आतंकियों का खात्मा करना चाहते हैं। इसके लिए हम गाजा में हमले कर रहे हैं। लोगों को बचाकर इजरायली सेना हमला करती है,लेकिन सच यह है कि हमास के लोग आम नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर जाने से रोकते हैं,उन्हे वहां से निकलने नहीं देते हैं जिसके कारण उनकी मौत हो जाती है। इसलिए इन हत्याओं के लिए हमास को जिम्मेदारी माना जाना चाहिए न की इजरायल को। इजरायली पीएम ने कहा कि जिस तरह से आतंकवाद सभी के लिए खतरा बना हुआ है उससे निपटने की जिम्मेदारी हम सबकी है। शांति के लिए पूरी दुनिया को हमास और आईएसआईएस की निंदा करनी चाहिए न कि इजरायल की। उन्होंने आगे कहा कि इजराइल गाजा के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, जबकि हमास उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में जाने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

 

 

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, ‘एक ओर जहां इजरायल गाजा में नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए सब कुछ कर रहा है और उन्हें लड़ाई के क्षेत्रों को छोड़ने के लिए कह रहा है, वहीं, हमास-आईएसआईएस उन्हें सुरक्षित क्षेत्रों में जाने से रोकने के लिए सब कुछ कर रहा है और उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।’ इजरायली पीएम ने कहा कि हमास मानवता के खिलाफ अपराध में हमारे बंधकों-महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों- को क्रूरता से पकड़ रहा है और स्कूलों, मस्जिदों और अस्पतालों को आतंकी कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज हमास गाजा में अपराध कर रहा है, कल वह अन्य देशों में भी ऐसे हमले फैलाएगा। नेतन्याहू ने कहा कि हमास-आईएसआईएस जो अपराध आज गाजा में कर रहा है, कल पेरिस, न्यूयॉर्क और दुनिया भर में हर जगह करेगा। विश्व नेताओं को हमास-आईएसआईएस की निंदा करनी चाहिए, न कि इजरायल की। इस बीच आईडीएफ ने एक ऑपरेशनल अपडेट देते हुए कहा कि 401वीं ब्रिगेड ने लगभग 150 आतंकवादियों को खत्म कर दिया है और उत्तरी गाजा में हमास के आतंकवादियों के गढ़ों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। इतना ही नहीं, कई सीक्रेट सुरंगें और लॉन्चिंग स्टेशन को तबाह किया है।

 

 

वहीं, खबरों के मुताबिक, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) युद्ध की समाप्ति के बाद गाजा पट्टी को नियंत्रित करेगा। उन्होंने तेल अवीव के आईडीएफ मुख्यालय में गाजा सीमावर्ती शहरों के मेयरों को संबोधित करते हुए यह बात कही। नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल गाजा पट्टी पर नियंत्रण के लिए अंतरराष्ट्रीय ताकतों पर निर्भर नहीं रहेगा। हालांकि, प्रधानमंत्री ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि गाजा पट्टी का नियंत्रण लंबे समय तक रहेगा या कम समय के लिए। दिलचस्प बात यह है कि युद्ध के बाद गाजा पट्टी पर नियंत्रण के संबंध में प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के बयान अलग-अलग हैं। अमेरिकी समाचार चैनलों को दिए गए विभिन्न साक्षात्कारों में उन्होंने अलग-अलग बातें कीं। इसरायली सेना फिलहाल गाजा में है और उसने गाजा शहर पर नियंत्रण कर लिया है। हमास के कई शीर्ष कमांडरों को पहले ही मार गिराया जा चुका है और इजरायली सेना ने हमास नेता याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद सिनवार के दफ्तर पर भी छापा मारा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *