ग्वालियर, 10 अगस्त। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या मौतों के आंकड़ों के साथ तेजी से बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही मरीजों में हताशा का दौर भी बढ़ता जा रहा है। सोमवार दोपहर शहर के जयारोग्य अस्पताल समूह के सुपर-स्पेशलिटी विभाग में भर्ती कोरोना मरीज नें तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उसे गंभीर रूप से जख्मी हालत में भर्ती कराया गया है।
सुपर-स्पेशलिटी विभाग में भर्ती 50 साल के धर्मेंद्र को 8 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसका इलाज जारी था, लेकिन सोमवार को अचानक उसने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। धर्मेंद्र नीचे बने टीन शेड पर गिरा, उसे गंभीर चोटें आई है, उसका एक हाथ टूट गया है, और खून भी अधिक मात्रा में बह गया है। अब तक धर्मेंद्र के डिप्रेशन अथवा कूदने के कारण सामने नहीं आए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, अस्पताल प्रबंधन और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अगस्त के 10 दिन में ही 11 की मौत
कोरोना संक्रमण से रविवार को गीता बाई (75) किलागेट, मवासिया (80) उपनगर ग्वालियर, रिटायर्ड इंजीनियर आरके पुनियानी (79) सेवानगर और दही मंडी निवासी रमेश चंद्र जैन (72) की इलाज के दौरान मौत हुई। इन्हें मिलाकर ग्वालियर में कोरोना से अब तक 31 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 11 की मौत अगस्त के नौ दिन में हुई है। कोरोना से एक और मौत गुना निवासी राजेंद्र नामदेव (38) की हुई है। जेएएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सीताराम (55) निवासी आदर्श कॉलोनी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत के चलते शनिवार को भर्ती कराया था जहां उनका सैंपल जांच के लिए वायरोलॉजिकल लैब भेजा गया। अब तक उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं हुई है।शहर में अब तक 31 मौतें होचुकी हैं, कुल 3250 संक्रमितों में से 679 एक्टिव पेशेंट्स है।