भोपाल : मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरना शुरू कर दिए हैं। अब तक प्रदेश में 137 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं। भाजपा के मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राजेंद्र शुक्ला, इंद्र सिंह परमार, भरत सिंह कुशवाह, प्रेम पटेल और मीना सिंह के अलावा कांग्रेस की पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो, विधायक कुणाल चौधरी, सुखेंद्र सिंह बना, सतीश सिकरवार और नितेंद्र राठौर नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इनके साथ आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरोली महापौर रानी अग्रवाल ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। उधर, सीधी विधानसभा सीट से बागी हुए भाजपा के मौजूदा विधायक केदार शुक्ला ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल किया। सीधी में भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक केदार शुक्ला का टिकट काटकर उनकी जगह सांसद रीती पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है। 30 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नामांकन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक प्रदेश में कुल 137 अभ्यर्थियों द्वारा 155 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि रहेगी। नामांकन पत्रों स्क्रूटनी 31 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *