अंकारा। इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। दोनों तरफ से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा हैं,‎‎स्थि‎तियां सुधरने की वजाय और ‎बिगड़ती जा रहीं हैं। बढ़ते खतरे को देखते हुए इजराइल ने तुर्की से अपने सभी राजन‎यिक क‎र्मियों को वापस बुला ‎लिया है। इज़राइल ने तुर्की से अपने सभी राजनयिक कर्मियों को वापस बुलाया खबरों के मुता‎बिक राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा, सुरक्षा कारणों से तुर्की में राजनयिक मिशनों से सभी इजरायली कर्मियों को वापस बुला लिया गया है। इज़रायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने तुर्की में इज़रायली नागरिकों के लिए एक यात्रा सलाह जारी की, उनसे जितनी जल्दी हो सके वहां से निकलने का आग्रह किया। गाजा अस्पताल में हुए विस्फोट से भारी क्षति हुई थी, इसलिए पूरे तुर्की में हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए, इस्तांबुल और राजधानी अंकारा दोनों में इजरायली राजनयिक मिशनों के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए।

गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने खुलासा किया कि मंगलवार रात गाजा पट्टी के अल-अहली अरबी बैपटिस्ट अस्पताल में हुए विस्फोट में 471 फिलिस्तीनी मारे गए। हमास ने कहा कि इज़राइल ने अस्पताल पर हवाई हमला किया, जबकि इज़राइल ने कहा कि फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) के एक असफल रॉकेट प्रक्षेपण के कारण विस्फोट हुआ। 7 अक्टूबर को, हमास ने गाजा पट्टी से सटे इजरायली सैन्य ठिकानों और कस्बों पर हमला किया, इससे गाजा पर व्यापक इजरायली हवाई हमले हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *