ग्वालियर। गुरूवार 19 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर चम्बल संभाग के 34 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए फूलबाग से हाईटेक रथों को विधानसभा के लिए रवाना किया । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री एवं महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया, हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, प्रदेश मंत्री केशव भदौरिया एवं अभय चौधरी ने हाईटेक रथों को हरी झंडी दिखाक्रर रवाना किया। इसके अलावा प्रदेश के वरिष्ठ नेतृत्व ने प्रदेश मुख्यालय से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर हाईटेक प्रचार रथों को रवाना किया।
सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हाईटेक रथों से ग्वालियर की 34 विधानसभा क्षेत्रों के गांव-कस्बों, गली-मोहल्लों में डबल इंजन की सरकार के विकास, गरीब कल्याण, और जन कल्याणकारी एवं जन हितैषी कार्यों को जनता को बताने के साथ साथ पांच वर्षों में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी जनता को बताएगी।
श्री पवैया ने कहा कि पार्टी प्रतिदिन लगभग हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान 10 रथ सभाएं एवं चम्बल संभाग की 34 विधानसभा में रथ सभायें करेगी| पवैया ने कहा कि पार्टी प्रदेश भर में प्रतिदिन लगभग 2300 रथ सभाओं के जरिए भारतीय जनता पार्टी जन जन को अपनी सरकार की उपलब्धियां बताएगी। पूरे चुनाव प्रचार की अवधि में प्रदेश में करीब 50 हजार रथ सभाएं आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र राणा, कनवर मंगलानी, जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी, अमित जादौन, उपेन्द्र वेश्य, अरविंद रघुवंशी, कुलदीप चतुर्वेदी, सुनील शर्मा आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।