भीलवाड़ा। भीलवाड़ा पुलिस ने बस की डिग्गी से पकड़ी करोड़ों रूपए की चांदी ख़बर के अनुसार प्रताप नगर थाने की पुलिस ने मुखर की सूचना पर लैंड मार्क होटल के बस स्टॉप से करोड़ों रुपए की चांदी जप्त की है। विधान सभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं वृताधिकारी शहर जिला भीलवाडा को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

थानाधिकारी, थाना प्रताप नगर को मुखबिर की सूचना पर लैंडमार्क होटल पर एक ट्रेवल्स बस संख्या जीजे 01 एचटी- 8652 श्रीनाथ ट्रेवल्स बस में बिना बिल की चांदी की सिल्लियां होने की सूचना पर बस चालक अनिल कुमार निवासी मेहसाणा गुजरात व फिरोज खान निवासी हिम्मतनगर, गुजरात तथा कुरियर बॉय छोटू परमार उर्फ शिवा निवासी धौलपुर हाल संजय कोलोनी भीलवाड़ा व दीपू सिकरवार निवासी आगरा उत्तरप्रदेश हाल संजय कोलोनी भीलवाड़ा को बस सहित डिटेन कर थाने पर बस को सुरक्षित खड़ी करवाई जाकर बस की तलाशी ली गई तो बस की डिक्की में कुल 25 पार्सल पाये गये जिनमें चांदी की सिल्लियां और ज्वैलरी पाई गई जिनका कुल बोरे व कार्टून तथा थैली सहित कुल वजन 293.38 किलोग्राम पाया गया, जिसकी कीमत क़रीब 2.22 करोड़ रुपये है। जिसकी सूचना वाणिज्य कर व आयकर विभाग को दी गई जिस पर वाणिज्य एवं आयकर विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा जाँच कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *