तेल अवीव। इजरायल के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए हमास के हमलों के खिलाफ ये वैश्विक नेता तेल अवीव पहुंच रहे हैं। इजरायल और हमास की जंग समय के साथ-साथ और आक्रामक होती जा रही है। दोनों ओर से मरने वालों की संख्या 4200 का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस बीच दुनियाभर के नेता इजरायल पहुंचने लगे हैं। जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज नेतन्याहू से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से ‎मिलेंगे।

फ्रांस के राष्ट्रपति इजरायल के कट्टर समर्थक हैं। सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद से ही मैक्रों इजरायल का समर्थन कर रहे हैं। इस हमले में उस समय 1400 इजरायलियों की मौत हो गई थी और हमलावरों ने लगभग 200 लोगों को बंधक बना लिया था और उन्हें गाजा ले गए थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल पहुंच रहे हैं। अमेरिका और इजरायल के मधुर संबंध किसी से छिपे नहीं है। अमेरिका हथियारों से लेकर अन्य जरूरी सामान तक इजरायल को मुहैया कराता आया है। ऐसे में इजरायल पहुंचने से पहले ही बाइडेन सरकार कह चुकी है कि जब तक अमेरिका का अस्तित्व है, वह इजरायल के साथ खड़ा रहेगा।

 

बाइडेन ने कहा था कि मैं हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल की यात्रा करूंगा। फिर मैं गंभीर मानवीय जरूरतों को संबोधित करने के लिए जॉर्डन की यात्रा करूंगा। वहां नेताओं से मिलूंगा और स्पष्ट करूंगा कि हमास, फिलिस्तीनियों के अधिकार के लिए नहीं खड़ा है।

 

इससे पहले गाजा पर इजरायली कब्जे के समर्थन के बारे में मी‎डिया द्वारा पूछे सवाल का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा ‎कि गाजा में जो हुआ, वह हमास की वजह से हुआ और हमास के चरमपंथी सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। मुझे लगता है कि इजरायल के लिए गाजा पर दोबारा कब्जा करना एक गलती होगी। लेकिन हम अंदर जा रहे हैं। चरमपंथियों को बाहर निकाल रहे हैं। हिजबुल्लाह उत्तर में है लेकिन हमास दक्षिण में है। एक अन्य सवाल के उत्तर में बाइडेन ने हमास को पूरी तरह खत्म कर करने का समर्थन ‎किया । इसके ‎लिए उन्होंने एक फिलिस्तीनी अथॉरिटी की जरूरत पर बल ‎दिया क्यों‎कि फिलिस्तीनी राज्य के लिए एक मार्ग की आवश्यकता है।

 

उधर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गाजा पट्टी में मानवीय कॉरिडोर खोलने का आह्वान करते हुए कहा कि 23 लाख लोगों की तत्काल मदद का आह्वान किया। मालूम हो कि इजरायली सेना आईडीएफ लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रही है।

 

गौरतलब है ‎कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध का यह 12वां दिन है। बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी। ये हमले इजरायल पर किए गए थे। हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया। हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे। इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था। इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है। गाजा में अब तक मरने वालों की संख्या 1400 से अधिक हो गई है। इनमें 447 से अधिक बच्चें शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक गाजा में तीन लाख से ज्यादा लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *