तेलअवीव। इजरायल और हमास के बीच वर्तमान में भीषण जंग जारी है। इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारी कर ली है। इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स चीफ हर्जी हलेवी ने अपने सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए चिट्ठी लिखी है। इस पत्र में लिखा है कि इजरायल युद्ध में है और हम जंग को जीतने वाले हैं। पत्र में डिफेंस फोर्स चीफ ने हमास युद्ध में जान गंवाने वाले इजरायली सैनिकों को भी याद किया। उन्होंने कहा, इन सैनिकों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। हलेवी ने लिखा, इजरायल के नागरिक आप पर भरोसा करते हैं। मुझे तुमपर भरोसा है।
इजरायली चीफ ऑफ कमांडर ऑफ जनरल स्टाफ एलटीजी हर्जी हलेवी ने लिखा, प्रिय आईडीएफ सैनिकों और कमांडर्स… 7 अक्टूबर, शनिवार की सुबह हमास आतंकवादी संगठन ने इजरायल के खिलाफ एक जानलेवा हमला शुरू किया। वे क्रूर और आपराधिक कार्रवाइयों को अंजाम देकर इजरायल की संप्रभुता को अस्थिर करना चाहते हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घड़ी के दौरान, हम अपनी मातृभूमि और इजरायल की स्वतंत्रता की रक्षा करने की शपथ ले रहे हैं और जवाबी लड़ाई लड़ रहे हैं।
एलटीजी हर्जी हलेवी ने लिखा, आईडीएफ सैनिकों, हमने कड़ी मार झेली और हम जिम्मेदार हैं, लेकिन अब पहल हमारे हाथ में है। हमारे सामने आने वाली चुनौतियों में आपमें से हर एक की भूमिका है। युद्ध कठिन और लंबा होगा और आईडीएफ की जीत होगी। मिशन के प्रति हमारे समर्पण, हमारी बहादुरी और सौहार्द के कारण आईडीएफ की जीत होगी। क्योंकि हमारा युद्ध न्यायसंगत है। हम जिस देश का हिस्सा हैं, उसकी ताकत की बदौलत आईएफडी की जीत होगी।
हलेवी ने लिखा, हम अपने साथियों, सैनिकों, कमांडरों, सुरक्षा बलों को याद करने वाले हैं। रैपिड रिस्पांस टीम और नागरिकों ने बहादुरी से दुश्मन पर हमला किया और साहसपूर्वक लड़ाई लड़ी और कई लोगों की जान बचाई। उन्होंने संघर्ष किया और अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकाई, लेकिन उनका खून बेकार में मिट्टी में नहीं समा गया, वे हमारी विरासत हैं और हम उनके मिशन को जारी रखे।
इजरायली लोगों को पहले भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।आईएफडी राष्ट्र का रक्षक था और अब भी है। इतिहास के इस अध्याय में भी हमारी शक्ति, संकल्प और एकता कायम रहेगी। इजरायल के लोगों को तुमपर विश्वास है।