भोपाल।  कमलनाथ खुद की जाति नहीं बताते, लेकिन उन्हें मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाना है। शहडोल में हुई सभा में खुद सभी सिंह-सिंह आगे बैठे थे, लेकिन बातें पिछड़ों की करते हैं। यह कटाक्ष मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर किया है। मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ, पिछड़ों की बात कर रहे हैं, लेकिन खुद भाई बता नहीं पा रहे हैं कि खुद की जाति कौन सी है? कांग्रेस हिंदुओं के अंदर जातिगत विभाजन करवाना चाहती है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लास्ट में फास्ट होने के चक्कर में कास्ट का गेम खेल रही है, यही उनकी मानसिकता को ब्लास्ट करेगा। डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि दिल्ली में पिछले दिनों ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हमास को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला गया। यह जो उनकी मोहब्बत की दुकान है न, इनकी वो कसाईखाना की दुकान की मानसिकता उजागर करता है। यही तुष्टिकरण कहलाता है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है।

मिश्रा ने कहा कि कांगेस अब पिछले चुनाव के मुद्दों पर बात क्यों नहीं कर रही है। वे कोई वादा पूरा नहीं कर पाए थे, इसलिए इस बार वे जातिगत विभाजन की मानसिकता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्वजों ने भी विभाजनकारी निर्णय लिए हैं। उनके पूर्वजों ने पहले विभाजन किया तो देश तोड़ दिया। फिर इसी मानसिकता ने फिर कश्मीर को काटा, फिर पंजाब को काटने की कोशिश की गई, अब जातियों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं। मध्य प्रदेश आकर वनवासी, आदिवासी पर सवाल उठा रहे हैं। इनके दिग्विजय सिंह भगवा पर सवाल उठाते हैं, तो इनके सलमान खुर्शीद बोको हरम से हिंदू की तुलना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *