बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सेंधवा पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक सफेद कलर की कार से वाहन चेकिंग के दौरान करीब 50 किलो चांदी सहित लगभग 600 ग्राम सोना जब्त किया है। बताया जा रहा है कि इंदौर निवासी व्यापारी अशोक मगर सिरपुर से इंदौर की तरफ जा रहे थे, इस दौरान बिजासन घाट पर पुलिस की वाहन चेकिंग में यह सोना चांदी उनकी कार से जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक व्यापारी ने जब्त हुए माल के संबंध में किसी तरह के बिल प्रस्तुत नहीं किए हैं, हालांकि उन्हें इसके लिए इनकम टैक्स विभाग द्वारा समय भी दिया गया है।

वहीं, इस पूरी कार्रवाई को लेकर सेंधवा एसडीएम अभिषेक श्रॉफ ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के कारण बिजासन घाट पर स्टेटिक सर्विलांस टीम लगी थी, उनकी तलाशी में एक व्यापारी मिले हैं, जो कि सोना और चांदी लेकर जा रहे थे, जिसका वह बिल प्रस्तुत नहीं कर पाए तो जैसा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि यदि ऐसा कुछ मिलता है तो प्रोसीजर के अनुरूप उसको सीज करके इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी जाए। जिससे आगामी कार्रवाई की जा सके।
 एसडीएम श्रॉफ ने बताया कि व्यापारी का कहना है कि वह इंदौर से सिरपुर जा रहे थे और इस बीच उनके घर से कुछ दुर्घटना की सूचना मिली। जिसके चलते वे वापस सिरपुर से इंदौर लौट रहे थे। जब्त हुए सामान के बारे में एसडीएम ने बताया कि अभी प्रारंभिक जांच चल ही रही है, उसके आधार पर पता चला है की लगभग 50 किलो चांदी है और लगभग 500 से 600 ग्राम सोना होने की संभावना है, हालांकि फिलहाल अभी जांच चल ही रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *