
पटना, 04 अगस्त। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मंगलवार को बिहार सरकार ने CBI जांच की सिफारिश कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से आज ही CBI जांच की मांग संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी, हालांकि सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग में दो दिन का वक्त लगेगा। सुशांत के पिता केके सिंह ने राज्य सरकार से मंगलवार की सुबह मामले को लेकर CBI जांच का आग्रह किया था। इस संबंध में बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय से उनकी मुलाकात हुई थी। हालांकि रिया चक्रवर्ती के वकील ने बिहार सरकार के इस फ़ैसले पर सवाल उठाया है।
मुंबई पुलिस के रवैये से असंतुष्ट बिहार CM और सुशांत के पिता
सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले की CBI जांच मांग लंबे समय से बिहार में और पूरे देश में सोशल मीडिया पर उठाई जा रही है। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मुंबई स्थित उनके फ्लैट में 14 जून को मौत हो गई थी। मुंबई पुलिस ने इसे सघन जांच के बगैर प्रथम दृष्ट्या ही आत्महत्या मान कर जांच शुरू कर दी थी।
जांच से असंतुष्ट सुशांत के पिता कृष्णकुमार सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उनके परिजन के विरुद्ध 26 जुलाई को FIR दर्ज कराई थी। मामले की जांच करने मुंबई पहुंची बिहार पुलिस को महाराष्ट्र पुलिस ने सहयोग नहीं करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। मामले की जांच में टीम को सहयोग करने गए बिहार के IPS को BMC ने ज़बरिया क्वारंटाइन कर दिया। नतीजतन CBI जांच की मांग को और बल मिला।
बारिश ने टाली हाई कोर्ट में सुनवाई
मुंबई में मंगलवार की सुबह भारी बारिश की वजह से सुशांत सिंह मामले को लेकर बंबई उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका पर सुनाई स्थगित कर दी गई है। याचिका में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को ट्रांसफर करने की मांग की गई थी। लेकिन मुंबई में भारी बारिश के कारण सुनवाई स्थगित कर दी गई है।
जदयू बोला- अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचेगी सीबीआइ
बिहार सरकार द्वारा सुशांत मामले की जांच सीबीआइ से कराने की सिफारिश पर जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि अब जो भी अपराधी होगा उसकी गिरेबान तक CBI पहुंचेगी। संजय ने कहा कि सुशांत मामले की जांच करने में बिहार पुलिस भी सक्षम है, परंतु अभी के माहौल को देखते हुए CBI से जांच कराना ही बेहतर है।