जगह-जगह पर शहर के विभिन्न संगठनों ने पुष्प वर्षा कर किया आत्मीय स्वागत

लाड़ली बहनाओं ने भैया शिवराज की कलाई पर बाँधी राखी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ग्वालियर जन दर्शन में बड़ी संख्या में लाड़ली बहनाओं सहित विभिन्न संगठनों व नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के के जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, लोकेन्द्र पाराशर, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हरीपाल भी रथ में उनके साथ थे।

 

मुख्यमंत्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने अचलेश्वर मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात रथ पर सवार होकर जन दर्शन यात्रा में शामिल हुए। अचलेश्वर मंदिर से प्रारंभ हुई यह यात्रा नदी गेट पर समाप्त हुई। रास्ते भर लाड़ली बहनाओं ने मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। रास्ते में लाड़ली बहनाओं ने अपने भैया शिवराज को राखी भेंट की। इसके साथ ही सनातन धर्म मंदिर के संतजनों ने मुख्यमंत्री का तिलक लगाकर अभिनंदन किया।

 

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल ने अन्य पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत किया। साथ ही रास्ते में विभिन्न स्थानों पर मंच पर खड़े होकर लाड़ली बहनाओं, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों, खिलाड़ियों, शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने रास्ते भर उपस्थित जनसमूह पर पुष्प वर्षा की। समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन भी किया। जगह-जगह लाड़ली बहना गीत भी बजता रहा।

 

जन दर्शन यात्रा के दौरान इन संगठनों ने किया मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत

 

सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शहर में जन दर्शन यात्रा (रोड शो) के दौरान आभार जताने पहुँचे। साथ ही अन्य सरकारी और गैर सरकारी संगठनों से जन दर्शन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री चौहान रूबरू हुए।

 

जन दर्शन के दौरान लाड़ली लक्ष्मी, रोटरी क्लब, लाड़ली बहना सेना, संबल योजना से लाभान्वित हितग्राही, ग्राम रोजगार सहायक, पेट्रांल पम्प एसोसिएशन, किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हितग्राही, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं उभरती हुई अन्य खेल प्रतिभाएँ, आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित हितग्राही, दवा व्यापारी संगठन, अधिवक्ता परिषद, दाल बाजार व्यापार समिति, स्व-सहायता समूहों की दीदियाँ, युवा उद्यमी व सीखो कमाओ योजना से लाभान्वित युवा, पीएम स्वनिधि से लाभान्वित हितग्राही, स्कूटी वितरण से लाभान्वित विद्यार्थी, कैट संगठन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन से लाभान्वित हितग्राही, जेसीआई क्लब, संविदा कर्मचारी, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी व अतिथि शिक्षकगण इत्यादि ने यात्रा मार्ग के विभिन्न स्थानों पर खड़े होकर मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *