इस्लामाबाद। सऊदी अरब ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। जी-20 सम्मेलन के लिए भारत आ रहे क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) ने अपना पाकिस्तान का दौरा फिलहाल स्थगित किया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सऊदी और पाकिस्तान के बीच हुए सलाह मशविरे के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस का इस्लामाबाद कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। दरअसल सऊदी क्राउन प्रिंस जी-20 सम्मेलन के लिए भारत आने से पहले पाकिस्तान जाने वाले थे। पाकिस्तान विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच ने बताया है कि इस दौरे की प्लानिंग जारी है।
जल्द ही नई तारीखों का ऐलान होगा। पाकिस्तान बड़ी बेसब्री से सऊदी क्राउन प्रिंस के दौरे का इंतजार कर रहा था। पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थी कि प्रिंस सितंबर के दूसरे हफ्ते में पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं। कहा जा रहा था कि मोहम्मद बिन सलमान देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकर और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात कर सकते हैं। सऊदी प्रिंस आखिरी बार फरवरी 2019 में पाकिस्तान गए थे। उन्होंने तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थी। जानकारों का कहना था कि अगर सऊदी प्रिंस पाकिस्तान की यात्रा करते भी तब उसका कोई मतलब नहीं होता। पाकिस्तान में इस समय एक अंतरिम सरकार है। कार्यवाहक पीएम नई सरकार के सत्ता में आने तक किसी भी बड़े निर्णय को करने के हकदार नहीं है।