राघव शिवहरे

ग्वालियर, 02 अगस्त। बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान पवैया राम मंदिर निर्माण के नींव पूजन में ग्वालियर-चंबल अंचल भी अपनी श्रद्धा समर्पित करेगा। अंचल की ओर से मां चंबल के जल का श्रद्धाकलश और मां पीतांबरा सिद्ध पीठ स्थल की माटी ले जाकर श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के प्रखर प्रवक्ता रहे मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान सिहं पवैया अयोध्या में श्रीराम के चरणों में समर्पित करेंगे। आंदोलन के दौर में बजरंगदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे पवैया सोमवार को अयोध्या रवाना होंगे। पवैया की श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ यात्रा के लिए शुभकामना देने मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पवैया के निवास पर पहुंचे। पवैया को बधाइयां व शुभकामना देने भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता भी प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ पहुंचे। गौरतलब है कि प्रद्युम्न सिंह तोमर के कांग्रेस में रहने के दौरान वह जयभान सिंह पवैया के चिर प्रतिद्वंद्वी रहे। दोनों का विभान सभा के लिए तीन बार मुकाबला हुआ, जिसमें दो बार प्रद्युम्न और एक बार पवैया विजयी रहे थे।       

श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के साक्षी और सक्रि भागीदार रहे जयभान सिंह पवैया सोमवार सुबह अयोध्या के लिए रवाना होंगे। यहां वह 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे भव्य शुभारंभ के साक्षी बनेंगे। इस मौके पर वो चंबल नदी का जल कलश और सिद्ध पीठ दतिया पीतांबरा देवी के स्थान की मिट्टी को भी अपने साथ ले जा रहे हैं।ग्वालियर-चंबंल अंचल की इस श्रद्धा सामग्री को वह राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को सौंपेंगे।

रामकाज में निमंत्रण की राजनीति महापाप

उनके निवास पर बधाइयां देने पहुंचे कार्यकर्ताओं  के समक्ष पवैया ने बताया कि 1992 में बाबरी विध्वंस के दौरान वह एक कारसेवक के रूप में इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे, और अब भव्य राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ के साक्षी बनेंगे, ईश्र्वर ने उन्हें यह मौका दिया इस बात की उन्हें बेहद खुशी है, इसे वह भगवान का आशीर्वाद मानते हैं। जब उनसे पूछा गया कि राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाले लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व भाजपा अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी को इस कार्यक्रम में निमंत्रण नहीं दिया गया है, तो  पवैया ने कहा कि एक छोटे से आयोजन में पूरे देश को समा पाना मुश्किल है, और रामकाज में निमंत्रण जैसे कि शब्द की कल्पना करना और इस बारे में राजनीति करना भी किसी पाप से कम नहीं है।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान पवैया को उनके निवास पर पहुंचकर सोमवार को होने वाली अयोध्या यात्रा के लिए अग्रिम शुभकामना स्वरूप गुलदस्ता भेंट किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता भी पवैया से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। सभी ने उन्हें इस यात्रा के लिए बधाइयां दीं। पवैया को बधाइयां देने पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर ने कहा कि भव्य राम मंदिर निर्माण के साक्षी बनना हम सबके लिए गौरव की बात है। यह पूरे राष्ट्र के लिए गर्व की बात है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण सोमवार को शुरू होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *