डबलिन। भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह की आयरलैंड के खिलाफ मैच में धमाकेदार वापसी हुई है। डबलिन के मैदान पर उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पिच पर उतरे बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में आयरलैंड के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। हालांकि पारी की शुरूआत उनके लिए अच्छी नहीं थी। उनकी पहली ही गेंद पर आयरलैंड के एंड्रयू बालबर्नी ने करारा चौका जड़ा था लेकिन अगली ही बॉल पर बुमराह ने ऐसे शानदार गेंद फेंकी कि बालबर्नी प्लेड ऑन हो गए। इधर बुमराह की शानदार वापसी पर क्रिकेट फैंस भी सोशल मीडिया पर खासे उत्सुक नजर आए।
बुमराह यही नहीं रुके इसी ओवर की 5वीं गेंद पर सुपला शॉट मारने की कोशिश कर रहे लर्कन टकर को उन्होंने विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आऊट करवा दिया। टकर ने आती हुई बुमराह की गेंदों पर प्रहार की कोशिश की थी। इसमें वह सफल नहीं हो पाए। हालांकि पांचवीं गेंद वह विकेट के पीछे मारना चाहते थे लेकिन बुमराह ने धीमी गेंद फेंककर टकर को अपने जाल में फंसा लिया। इस दौरान बलबर्नी ने 4 रन बनाए वहीं टकर बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए।