श्रीनगर। जम्मू- कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने माछिल सेक्टर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। पुलिस और जांच एजेंसी अब इससे जुड़े तमाम सवालों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि इसका इस्तेमाल कहां किया जाने वाला था। सेना ने एक ट्वीट में कहा, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त अभियान के दौरान हथियारों और गोला- बारूद के एक महत्वपूर्ण भंडार की बरामदगी हुई।
एक ट्वीट में कहा, ‘भारतीय सेना ने बीएसएफ और जम्मू – कश्मीर पुलिस के सहयोग से विभिन्न एजेंसियों के खुफिया इनपुट के आधार पर 15-18 अगस्त तक कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एक संयुक्त अभियान चलाया गया. इसके अलावा सेना ने अतिरिक्त जानकारी दी कि 5 एके राइफल्स, 7 पिस्तौल, 4 हैंड ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। बता दें कि शुक्रवार को जम्मू- कश्मीर पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। दोनों संदिग्धों के बारे में कहा गया कि वे प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे।
दोनों आतंकी संगठनों के लिए कथित रूप से ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में काम करते थे। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. पकड़े गए संदिग्धों के खिलाफ आतंकवाद समेत कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. दोनों संदिग्धों के पास से ग्रेनेड भी बरामद किए गए। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर उसके बारे में और अधिक जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि वह कितने समय से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था।