ग्वालियर, 31 जुलाई। शहर की सीमा से लगे मोहनपुर गांव में आबकारी दस्ते की एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कंजरो के डेरे से पांच हजार लीटर ओवरप्रूफ यानी स्पिरिट (OP) जब्त की है। खास बात यह है कि अभी तक अवैध शराब के कारोबारियों से कच्ची शराब बरामद की जाती थी, लेकिन पहली बार OP जप्त की गई है। जिससे शराब बनाई जाती है। इस सिलसिले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
आबकारी विभाग के सूत्रों ने जानकारी दी है मोहनपुर में लंबे अर्से से कंजरो के डेरे पर अवैध शराब के निर्माण की जानकारी मिल रही थी। इसी सूचना पर मौके पर अधिकारियों की टीम ने छापा मारा। वहां डेरों पर कुछ नज़र नहीं आया, लेकिन JCB से जैसे ही डेरे के नीचे खुदाई की गई तो ज़मीन के अंदर बड़े-बड़े ड्रम दफ़्न मिले। हर ड्रम में 200 लीटर से ज्यादा OP थी। कुल मिलाकर 5 हजार लीटर OP ज़ब्त की गई, जिससे लाखों लीटर कच्ची शराब बनाई जा सकती थी। आबकारी दस्ते को आता देख वहां मौजूद लोग महिला-पुरुष सब भाग निकले। पुलिस ने सामान ज़ब्त कर लिया है। स्पिरिट से भरे कुछ ड्रम खोदते समय फूट गए जिससे वहां चारों ओर OP की दुर्गंध फैल गई। आबकारी विभाग के मुताबिक यह पहला मौका है जब OP को इतनी बड़ी मात्रा में बरामद किया गया है। अब तक अमूमन हर डेरे पर कच्ची शराब ही मिला करती थी।