भोपाल। छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार पर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने तंज करते हुए कमल नाथ और कांग्रेस घेरा है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मुसलमानों के ऊपर ‘बुलडोजर’ चढ़ाने और आरएसएस का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लमखुल्ला वकालत करके ‘संविधान’ की धज्जियां उड़ाने वाले ‘भाजपा’ के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता, आज रो रही होगी गांधी की ‘आत्मा’ और तड़प रहे होंगे पंडित नेहरू और भगत सिंह, लेकिन सैक्यूलरिज्म के ध्वज वाहक खामोश हैं।
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने छिंदवाड़ा में दिव्य दरबार लगाया है धीरेंद्र शास्त्री ने अमरवाड़ा, सिवनी, छिंदवाड़ा के लोगों के साथ चर्चा की। इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेत बाधा दूर करने के लिए भी यहां जतन किए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग झूमने लगे, जिसके बाद सभी लोगों को नियंत्रण में किया गया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री को देखने पंडाल में भारी भीड़ उमड़ी। भारी भीड़ को देखते हुए छिंदवाड़ा पुलिस के द्वारा सभी फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहनों को लिंगा के पास रोकने का खास प्लान बनाया गया था, लेकिन यहां पार्किंग ना होने से वाहनों को जाने दिया गया। स्थिति को देखते हुए कुछ वाहन रोके गए, सभी रूट पर इस तरह की व्यवस्था बनाई गई है। छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर के पास चल रही बागेश्वर धाम सरकार की कथा में दिव्य दरबार शुरू हो गया है। दोपहर 1 बजे से शुरू हुए इस दरबार में काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ देखी गई। दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लगातार लोगों को बुलाकर उनका पर्चा निकाला। जाम सावली में की पूजा अर्चना इससे पहले बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री सांसद नकुल नाथ के साथ हेलीकाप्टर से जामसांवली हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बजरंग बली के समक्ष पूजा अर्चना की तथा मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान पूर्व मंत्री नाना मोहोड़ ने पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया।