कीव । युद्घ से परेशान रूसी सैनिक अब अपने ही साथियों पर फायरिंग कर रहे हैं, यह खुलासा यूक्रेन (Ukraine) ने दो रूसी सैनिकों की फोन कॉल को इंटरसेप्ट करने के बाद किया है। हालांकि गोली चलने के बाद सैनिक की मौत की जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि यूक्रेन-रूस के बीच छिड़ी जंग को करीब डेढ़ साल का वक्त हो चुका है। लेकिन अभी दोनों देशों के बीच कोई संधि या समझौता होता नजर नहीं आ रहा है। यूक्रेन और रूस की तरफ से एक दूसरे पर हमलों की बौछार जरूर तेज कर दी गई है। दोनों देशों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। इसके चलते माना जा रहा है कि अभी युद्ध और लंबा खींच सकता है। ऐसे में यूक्रेन की ओर से रूस की सेना और उसके सैनिकों के कमजोर होते मनोबल को लेकर कई दावे लगातार किए जाते रहे हैं। ताजा मामला यूक्रेन में युद्ध लड़ रहे दो रूसी सैनिकों के बीच हुई फोन कॉल को इंटरसेप्ट करने के बाद सामने आए तथ्य हैं। इस के बाद यूक्रेन का दावा है कि एक रूसी सैनिक ने अपने साथियों पर ही गोलीबारी कर दी। हालांकि यह जरूर कहते सुना कि शूटर मारा गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी सैन्य खुफिया एजेंसी ने ऑडियो का हवाला देते हुए दावा किया है कि किसी बात को लेकर एक सैनिक ने अपने साथियों पर गोली दाग दी। यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी का दावा है कि ऑडियो में दो सैनिकों को आपस में फोन कॉल कर बातचीत करते और एक अन्य सैनिक द्वारा अपने साथियों पर गोली चलाये जाने की घटना की चर्चा करते हुए सुना गया।
यूक्रेन के मुख्य खुफिया निदेशालय (जीयूआर) ने कहा कि यह कॉल रूसी सैनिकों की गंभीर मनोवैज्ञानिक स्थिति को प्रकट करती है। ऑडियो में, एक सैनिक ने बताया कि उसकी ब्रिगेड के एक सैनिक ने अपनी पकड़ को ढीला कर दिया और और यूनिट के अन्य सदस्यों पर गोली चलाना शुरू कर दिया। इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि घटना के दौरान सैनिक मारे गए या घायल हुए। लेकिन इतना कहते हुए जरूर सुना गया कि शूटर मारा गया। यूक्रेन ने ऑडियो कॉल का जिक्र करते हुए कहा कि कॉल करने वाले पहले सैनिक ने फोन पर दूसरे सैनिक से पूछा कि तुमने मुझे कल कॉल क्यों नहीं की। इस पर दूसरे ने जवाब देते हुए फायरिंग के बारे में बताते हुए कहा कि कल की शाम बहुत मजेदार थी।
उसने बताया कि 12वीं ब्रिगेड के लड़के ने संभवतः कल अपनी पकड़ खो दी थी और बकवास करने लगा था। उसने कहा कि मैं तुम सबको गोली मार दूंगा, और वो हमें गोली मार रहा था। दूसरे सैनिक ने साथी को फोन कॉल पर बताया कि हमारे लोगों ने उसे गोली मार दी। मुझे उसका शव ले जाना पड़ा। यह ऑडियो उन रिपोर्टों के सामने आने के बाद आया है जिनमें रूसी सैनिक कठिन हालातों में यूक्रेन में युद्ध लड़ रहे हैं। वो यहां पर हुए भारी नुकसान को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं।