बताया कि जयपुर में 4.7 से 4.25 बजे तक सुबह रुक रुक कर तीन बार महसूस किए गए भूकंप के झटके । लोग घरों से बाहर निकले पहाड़ी एरिया में ज्यादा महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने ट्वीट किया, “3.4 तीव्रता का भूकंप 21 जुलाई को 04:25:33 IST पर , लैटिट्यूड 26.87 और लॉन्गीट्यूड 75.69, गहराई – 10 किमी, स्थान: जयपुर, राजस्थान, भारत में आया.” इससे पहले 3.1 तीव्रता का भूकंप सुबह 4.22 बजे 5 किलोमीटर की गहराई पर महसूस किया गया था।