ग्वालियर। पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर प्रदेश भर में इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा हाय तौबा मच आई जा रही है, इसके साथ ही विपक्षी पार्टियों द्वारा भी इस मुद्दे को उठाया जा रहा है इसी तारतम्य में आम आदमी पार्टी द्वारा ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के विरोध में धरना शुरू कर दिया गया है धरने पर परीक्षा में शामिल हुए अन्य अभ्यर्थी भी शामिल हुए आम आदमी पार्टी की नेत्री मनीक्षा तोमर का कहना है कि इस पूरी परीक्षा में गड़बड़ी हुई है और मुख्यमंत्री द्वारा केवल एक सेंटर की जांच की बात कह कर इस पूरे घोटाले को दबाया जा रहा है गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जिस तरह से बचाव कर रहे हैं उससे भाजपा सरकार संदेह के घेरे में हैं सरकार को चाहिए कि पूरी परीक्षा को कैंसिल कर दोबारा से परीक्षा कराई जानी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए इसके साथ ही जिस भाजपा विधायक के कॉलेज में गड़बड़ी मिली है और एक ही कॉलेज के सात छात्र टॉपर में आए हैं उस कॉलेज को सील किया जाना चाहिए ।
आम आदमी पार्टी के धरना प्रदर्शन के दौरान यहां मौजूद पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि जिस तरह से केवल एक कॉलेज के छात्र टॉप टेन में नजर आ रहे हैं उससे पूरी परीक्षा पर संदेह करना जायज है क्योंकि पूरी परीक्षा एक ही बोर्ड से आयोजित हुई है उनकी मांग है कि जो परीक्षार्थी टॉपर में आए हैं उनका लाइव पेपर कराया जाना चाहिए क्या कारण है कि इस परीक्षा में टॉप आए परीक्षार्थी सबके सामने नहीं आ रहे हैं उनका आरोप है कि 15 से 18 लाख रुपए में परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के पास कराया गया है जिन अभ्यर्थियों के पूर्व की परीक्षा में अच्छे अंक आए थे उन्हें भी फेल किया गया है और पूरी परीक्षा सवालों के घेरे में है।