श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है। मृतक चीते का नाम सूरज था। ये आठवीं मौत है। अफ्रीकी देश नामीबिया ये लाए गए चीतों में से ही एक तेजस नाम के चीते की दो दिन पहले मौत हुई थी। अब तक मरनेवालों में पाँच चीते और तीन शावक शामिल हैं।
पीएम आये थे इन्हे छोड़ने श्योपुर
सितंबर में यह चीते नामीबिया से विशेष विमान से ग्वालियर लाये गए थे फिर हेलीकॉप्टर से श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क ले जाये गए थे । जिन्हें रिलीज करने के लिए अपने जन्मदिन 17 सितंबर को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं कूनो पहुंचे थे । यहां छोड़े गए चीतों में से अब तक आठ की मौत होने से चीता प्रॉजेक्ट पर सवालिया निशान लगने लगे हैं क्योंकि इस पर करोड़ो रूपये खर्च किये गए हैं ।