भोपाल, 28 जुलाई। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने आज 12वीं बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें कला संकाय रीवा की खुशी सिंह 486 नंबर के साथ टॉपर रहीं। उन्होंने 97.2% अंक पाए। विज्ञान-गणित संकाय से मंदसौर की प्रिया और रिंकू के 495-495 (99%) अंक आए। कॉमर्स से नीमच के मुफद्दल ने 487 अंक पाकर पहला स्थान बनाया। इस बार 68.81% नियमित और 28.70% स्वाध्यायी स्टूडेंट पास हुए। पिछले साल MPBSE की 12वीं का रिजल्ट 72.37% रहा था। इस बार 3.56% कम स्टूडेंट पास हुए। इस बार भी बाजी फिर लड़कियों के हाथ रही है। छात्राएं 73.40% पास हुईं, जबकि 64.66% छात्र ही सफल रहे। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक इस बार 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। गौरतलब है कि एक बार फिर सरकारी स्कूलों का परिणाम बेहतर रहा है। इस बार शासकीय स्कूल में 71.43% और निजी स्कूल में 64.93% छात्र-छात्राएं पास हुए।

मेरिट लिस्ट्स

कला संकाय

नामजिलाअंकस्थान
खुशी सिंहरीवा486पहला
मधुलता सिलावटनरसिंहपुर479दूसरा
निकिता पाटीदारनीमच476तीसरा
रियांशी शाक्यवारराजगढ़474चौथा
निराली शर्मादतिया473पांचवां

विज्ञान-गणित संकाय

नामजिलाअंकस्थान
प्रियामंदसौर495पहला
रिंकू बथरामंदसौर495पहला
हरीश कारपेंटरमंदसौर491दूसरा
नरेंद्र कुमार पटेलछतरपुर489तीसरा
साक्षी मिश्राहोशंगाबाद487चौथा
आशीष कुशवाहाजबलपुर487चौथा
दिव्यांश ओझाशिवपुरी486पांचवां

वाणिज्य संकाय

नामजिलाअंकस्थान
मुफद्दल अरवीवालानीमच487पहला
प्रियांशी यादवदेवास480दूसरा
निकिता भार्गवविदिशा480दूसरा
आंचल जैनभोपाल479तीसरा
कृतिका भाटीदेवास477तीसरा
सचिन पटवारेहरदा477तीसरा
समीक्षा मोगरारतलाम475पांचवां
चंद्रशेखर लोधीविदिशा475पांचवां
अमन जैनरायसेन475पांचवां
प्रियंका पटेलजबलपुर475पांचवां

मेधावी विद्यार्थियों को फिर मिलेंगे लैपटॉप

मेधावी विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप देने की योजना फिर शुरू हो गई। 12वीं परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे। उन्हें 25 हजार रुपए और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी काम कर रहे हैं।

रिजल्ट ऑनलाइन देखा जा सकता है। 4 सरकारी वेबसाइट्स के अलावा मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।

यहां देखें रिजल्ट

  • www.mpresults.nic.in
  • www.mpbse.mponline.gov.in
  • www.mpbse.nic.in
  • https://www.fastresult.in

मोबाइल फोन ऐप

  • गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP, MP Mobile और FastResult App पर
  • Window App Store पर MP Mobile App पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *