ग्वालियर,
28 जुलाई। सेंट्रल
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश ने देश एवं प्रदेश में कोरोनावायरस महामारी की\रोकथाम के लिए नौकरशाहों की बगैर किसी ठोस रणनीति के अपनी मर्जी से की जा रही लॉकडाउन प्रक्रिया को अनावश्यक करार दिया है। एसोसिएशन ने PM और सभी CM को टेग करते हुए ट्वीट किया है और कहा है कि सिर्फ लॉकडाउन लगाने से कोरोना जैसी महामारी पर लगाम नहीं लगाई जा सकती है। इसके लिए 14 साल से कम और 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कड़ाई से आइसोलेशन में रखने की जरूरत है। डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, दिल की बीमारी, किडनी की बीमारी, फेफडों की बीमारी, कैंसर और गर्भवती महिलाओं को घरों के आइसोलेशन में ही रखी जाना चाहिए। बाकी सभी स्वस्थ व्यक्तियों को दैनिक सामाजिक
और व्यापारिक कार्य करने के लिए स्वतंत्रता दी जानी चाहिए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर, ताकि घर परिवार समाज एवं देश की अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर न पड़े।एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.सुनील अग्रवाल ने बताया कि 14 से 60 साल के स्वस्थ व्यक्तियों को अगर किसी कारण से कोरोना संक्रमण हो भी जाता है तो वे जल्द ही रिकवर कर सकेंगे। डॉ.अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन को अपनी सलाहकार समिति में प्रमुख रूप से शामिल करें, ताकि उन्हें अच्छे सुझाव मिल सकें और कोरोना पर जीत हासिल की जा सके।