देहरादून।  उत्तराखंड में गंगोत्री के गंगनानी के पास स्थित एक पहाड़ के दरकने से गिरे पत्थरों के  मलबे ने तीर्थयात्रियों से भरे वाहन को अपनी चपेट में लिया जिसके चलते इसमें दबकर  मध्य प्रदेश के चार लोगों की मौत की सूचना है, वहीं सात लोग घायल हो गए। अभी मृतकों और घायलों के नाम सामने नहीं आए हैं। गाड़ी के नम्बर से पता चला कि यह एमपी का है।

तीन वाहन दबे

बताया गया कि यहां अचानक पहाड़ में से पत्थर धंसकने से जो  पहाड़ गिरे । ईँ पहाड़ों से टूटा मलबे में नीचे सड़क पर आ रहे टैंपो ट्रेवलर वाहन और दो छोटे वाहन दब गए । सूचना मिलने पर वहां डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम  ने मलबे में से तीन शवों को निकाल लिया है, वहीं एक शव वाहन में फंसा हुआ है। घटना को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की है।

घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया

पहाड़ का मलबा वाहनों पर गिरने की इस दुर्घटना में  सात यात्री  घायल भी  हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार  मलबे की चपेट में आए तीनों वाहनों में 31 लोग सवार थे। लगातार बारिश और पहाड़ से गिर रहे पत्थरों की वजह से एक यात्री का शव वाहन से बाहर निकालने में मुश्किल आ रही है।पहाड़ पर मलबा गिरने से करीब 11 घंटे बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए काम शुरू किया। हादसे में तीन पुरुषों और एक महिला की मौत की बात सामने आई है। सभी तीर्थ यात्री गंगोत्री से दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *