लाहौर । पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कहा है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup) खेलने उनके यहां नहीं आती है तो विश्वकप के लिए पाक टीम को भी भारत नहीं भेजा जाएगा। मजारी उस कमेटी में शामिल हैं जिससे ये तय करना है कि विश्वकप के लिए टीम भारत भेजी जाए या नहीं।

ने कहा है कि : वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सारी टीमों ने अपनी तैयारियों को आखिरी रंग देना शुरू कर इससे पहले पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने टीम के भारत जाने का फैसला करने को लेकर एक कमेट बनाई है इसमें मजारी भी शामिल हैं और इसके प्रमुख बिलावल भुट्टो हैं। मजारी के अनुसार अगर भारत एशिया कप के दौरान अपने मुकाबले पाक में न खेलकर तटस्थ मैदान पर रखने की मांग करता है तो हम भी भारत में होने वाले विश्व कप के दौरान किसी तटस्थ स्थल पर खेलने की मांग करेंगे।

मजारी ने कहा, पाक क्रिकेट बोर्ड खेल मंत्रालय के अधीन आता है और ये मेरी व्यक्तिगत राय है कि अगर भारत एशिया कप जिए जिस प्रकार की मांग कर रहा है उसी प्रकार की मांग हमें भी रखनी चाहिये। पाकिस्तान भी विश्व कप के दौरान ऐसी ही डिमांग रखेगा। यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि पाकिस्तान सरकार द्वारा गठित इस कमेटी के अध्यक्ष विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी हैं और इसमें 11 मंत्री भी शामिल हैं। समिति अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंप देगी और आखिरी फैसला उन्हीं को लेना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *