नई दिल्ली । कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मणिपुर (Manipur) हिंसा पर अमेरिकी दूत एरिक गार्सेटी (eric garcetti) की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को भारत में अमेरिकी राजदूत को बुलाकर आपत्ति जताना चाहिए। पूर्वोत्तर राज्य में उनकी कोई भूमिका नहीं है। ट्वीट में कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह असफल रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई अन्य राष्ट्र देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर सके।

जयराम रमेश ने ट्वीट मैं लिखा है क्या विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिकी राजदूत को बुलाएंगे और उन्हें स्पष्ट शब्दों में बताएंगे कि मणिपुर में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *