मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चयनसमिति के नये अध्यक्ष बने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को भारी भरकम वेतन पर रखा है। अगरकर का वेतन करीब तीन करोड़ रुपये रहेगा जबकि पहले इसके लिए एक करोड़ रुपये मिलते थे। बोर्ड ने मुख्य चयनकर्ता के वेतन में जब वृद्धि करने का फैसला किया तभी अगरकर इस पद को स्वीकार करने के लिए तैयार हुए। अगरकर को चेतन शर्मा की जगह अध्यक्ष बनाया गया है। चेतन ने पांच माह पहले अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। अगरकर इससे पहले 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के साथ सहायक कोच के रूप में जुड़े थे। उन्हें कुछ दिन पहले फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार अगरकर ने शुरू में कम वेतन की पेशकश के कारण मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने अध्यक्ष पद के लिए वेतन बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए प्रति वर्ष करने का फैसला किया, जिससे अगरकर ने अपना फैसला बदल दिया।
वहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि बोर्ड ने अन्य चार चयनकर्ताओं के लिए वेतन वृद्धि को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। अन्य सदस्यों को अभी प्रति वर्ष 90 लाख रुपए मिलते हैं। सितंबर में बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में संभावित सुधार के संबंध में चर्चा हो सकती है। नए अध्यक्ष के रूप में अगरकर को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन करना है। चयन समिति में शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, श्रीधरन शरथ और सलिल अंकोला जैसे पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं।