लंदन । ऑस्ट्रेलियाई टीम को एशेज क्रिकेट सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के आउट होने को लेकर हुए विवाद के बाद से ही अपने परिवार की चिन्ता हो रही है। इसका कारण है कि बेयरस्टो विवाद के बाद से ही प्रशंसक भड़के हुए हैं। यहां तक कि मेजबान टीम के प्रशंसकों ने उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को बेईमान तक कहा था। मेजबान टीम के प्रशंसकों के इसी आक्रामक रुख से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डरे हुए हैं। इससे इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECC) भी चिन्तित है। सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-0 से आगे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने प्रशंसकों के रुख को देखते हुए हैडिंग्ले में शुरु हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए ईसीबी से अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन, उग्र प्रशंसकों ने एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के परिजनों को अपशब्द कहे थे जिसके बाद उन्हें स्टेडियम से लौटना पड़ा था।
बेयरस्टो विवाद के कारण दोनों टीमों के खिलाड़ियों के संबंध भी अब पहले जैसे नहीं रहे हैं। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की इस मुद्दे पर मैदान में ही एलेक्स केरी से बहस हुई थी। वहीं ब्रॉड को दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन कैरी को यह कहते सुना गया था कि आपको केवल इसी बात के लिए याद रखा जाएगा। बेयरस्टो मैच के बाद के एक वीडियो में बेहद गुस्से में दिखे थे।