ग्वालियर, 26 जुलाई। उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र में हजीरा चौराहे के नजदीक एक व्यावसायिक कांप्लेक्स में आधी रात को बदमाशों ने 8 दुकानों के ताले तोड़ दिए। जिनमें से हर दुकान से लगभग 50-60 हजार रुपए का माल चोरी होने का अंदेशा जताया गया है। खास बात यह है कि 3 बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज वहां लगे कैमरों में कैद हुए हैं। इसी आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
तपेश्वरी कांप्लेक्स नामक इस व्यावसायिक स्थल पर एक दर्जन से ज्यादा ज्वेलरी मोबाइल शॉप रेडीमेड गारमेंट और जनरल आइटम की दुकानें हैं। इन दिनों लॉकडाउन के चलते 8 बजे ही बाजार बंद हो जाते हैं, इसलिए रात ठीक 12 बजे तीन बदमाशों ने इस कॉन्प्लेक्स में प्रवेश किया। पुलिस को मिले CCTV फुटेज से साफ हुआ है कि एक बदमाश बाहर निगरानी करता रहा जबकि दो कांप्लेक्स के अंदर ताला तोड़ने में जुटे रहे। इस दौरान उन्होंने हर दुकान से लगभग 50,000 से ज्यादा का सामान समेट लिया। एक दुकान में रखी पचास हजार की नगदी को भी बदमाश ले गए। गौरतलब है कि यह कांप्लेक्स हजीरा चौकी के नजदीक ही है। कांप्लेक्स में चोरी की सूचना स्थानीय लोगों ने दी तब दुकानदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने कांम्प्लेक्स में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली हैं। बंद मुंह वाले इन तीन बदमाशों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस ने आसपास के लोगों में चोरी की छवि वाले अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।