लंदन। एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के रन आउट होने बचे बवाल के कारण मेलबोर्न क्रिकेट क्लब (एमएसीसी) की जमकर किरकिरी हुई है। बेयरस्टो को आउट दिये जाने से गुस्साये मेजबान टीम के प्रशंसकों और दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को बेईमानी तक कह दिया। इसके साथ ही जब लंच में खिलाड़ी पवेलियन जा रहे थे तब भी दर्शक उन्हें ‘धोखेबाज, धोखेबाज’ कह रहे थे। यहां तक कि ड्रेसिंग रूम की ओर जाते समय ‘लॉन्ग रूम’ में एमसीसी के सदस्यों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के साथ बदसलूकी भी की जिसके लिए एमसीसी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम से माफी मांगते हुए अपने तीन सदस्यों को निलंबित तक कर दिया है।

एमसीसी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को गालियां देने वाले और हाथापाई करने वालों की जांच भी की जाएगी। इस मैच में विवाद तब शुरु हुआ जब बेयरस्टो ने कैमरून ग्रीन की बाउंसर गेंद को छोड़ दिया। वह इसके बाद गेंद के ‘डेड’ होने से पहले ही क्रीज से निकल कर दूसरे छोर पर खड़े अपने साथी के पास जाने लगे। वहीं इसी बीच विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को स्टंप पर मार दिया।
इससे बेयरस्टो हैरान रह गए। इस पर तीसरे अंपायर ने रीप्ले देखने के बाद उन्हें स्टंप आउट करार दिया। बेयरस्टो हताश होकर पवेलियन की ओर चल दिए। स्टोक्स ने इस फैसले के खिलाफ मैदानी अंपायरों के सामने ही अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। इस बीच लॉर्ड्स में मौजूद दर्शक ऑस्ट्रेलियाई टीम को धोखेबाज धोखेबाज कहने लगे।
इस समय इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 193 रन था। टीम को जीत के लिए और 178 रन चाहिए थे। इसके बाद स्टोक्स ने ग्रीन की गेंद पर तीन चौके लगा दिये। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड 11 के साथ सातवें विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी कर जीत की उम्मीद जगाई पर उनके आउट होने के बाद एक बार फिर मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम हावी हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *