ग्वालियर : पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ग्वालियर प्रभारी अजय सिंह उर्फ राहुल भैया आज ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे और यहां एजी पुल के पास एक निजी गार्डन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया।
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए अजय सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सिंधिया और शिवराज भी ग्वालियर में घूम रहे हैं मैं भी यहां कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आया हूं और कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र दिया है । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाए जाने पर अजय सिंह ने कहा कि सिंधिया जी खुद अपने दो-तीन साल के पहले के भाषण देख ले सिंधिया जी खुद शिवराज सिंह चौहान को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते थे और आज उनकी भाषा बदल गई है और कांग्रेस पर ही आरोप लगा रहे हैं.
कमलनाथ पर कोई आरोप सच साबित नही हुआ
भाजपा नेता तरुण चुग द्वारा पूर्व सीएम कमलनाथ पर सिख दंगों में शामिल होने के आरोप लगाए जाने पर अजय सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि कमलनाथ पर पहले ही बहुत आरोप लग चुके हैं और कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है लोग कुछ भी कहे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
हम UCC के खिलाफ
भाजपा नेताओं द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर लगातार किए जा रहे बयानों पर अजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बंटवारे की राजनीति कर रही है लेकिन हम उसके पक्ष में नहीं है।