मुम्बई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Suneel Gavaskar) ने भविष्य को देखते हुए तीन युवा खिलाड़ियों को टीम के कप्तान के तौर पर तैयार करने के लिए कहा है। गावस्कर ने कहा, भविष्य के कप्तान के तौर पर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) के अलावा स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) और विकेटकीपर ईशान किशन बेहतर विकल्प हैं। अक्षर हर मैच से साथ बेहतर होते जा रहे हैं, ऐसे में उन्हें उप कप्तान की जिम्मेदारी देकर उन्हें इसके लिए तैयार करने पर विचार किया जा सकता है। इस महान बल्लेबाज ने कहा, भविष्य के कप्तान के तौर पर शुभमन और अक्षर पटेल हर मैच से साथ ही बेहतर होते जा रहे हैं, ऐसे में उन्हें उप कप्तान की जिम्मेदारी देकर उन्हें इसके लिए तैयार करने पर विचार किया जा सकता है।
इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों के अलावा ईशान किशन (Ishan Kishan) भी दौड़ में बने हुए हैं। गावस्कर ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान टीम में स्थान पक्का होने पर कप्तान के दावेदार बन जाएंगे।
वहीं वेस्टइंडीज दौर के लिए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को उपकप्तानी दिये जाने पर उन्होंने कहा कि अगर किसी युवा को ये जिम्मेदारी दी जाती तो और बेहतर होता क्योंकि रहाणे की उम्र बढ़ती जा रही है और ऐसे में भविष्य को देखते हुए किसी युवा खिलाड़ी को उपकप्तान बनाया जाना था।