ग्वालियर। एक तरफ कांग्रेस में अटकलें चल रहीं है कि पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी जल्द ही विधानसभा चुनाव का प्रचार का श्रीगणेश करने ग्वालियर आ सकती हैं । ज्योतिरादित्य सिंधिया यूपी के प्रभारी रहते प्रियंका के काफी नजदीकी माने जाते थे लेकिन अब दोनो की राहें अलग अलग हैं । बावजूद अभी भी वे प्रियंका को लेकर सख्त टिप्पणी से बचते है। आज ग्वालियर में जब मीडिया ने प्रियंका के संभावित दौरे पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो वे उनका नाम लेने से बचते नजर आए।

क्या कहा सिंधिया ने

मीडिया ने उनसे प्रियंका गांधी के ग्वालियर अंचल के संभावित दौरे पर प्रतिक्रिया पूछी तो उन्होंने बगैर प्रियंका का नाम लिए कहाकि ग्वालियर में सभी का स्वागत है।

लेकिन जनता  कमल के निशान वाला बटन दबाकर विकास के नाम पर वोट देगी। राज्य में शिवराज और केंद्र में मोदी जी की सरकार के नेतृत्व में जो सरकार है। यह डबल इंजिन सरकार  जन हितेषी, जन कल्याणकारी सरकार है। विकास के हम सब गवाह हैं। कल ही ग्वालियर में 1000 बिस्तर का लोकार्पण और लाडली बहनों के खाते में पहली किस्त के रूप में एक हजार रुपए डालने का काम मध्य प्रदेश की सरकार ने किया है।

कांग्रेस क़रतीं है सिर्फ झूठी घोषणा

सिंधिया ने काँग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहाकि कांग्रेस सिर्फ झूठी घोषणा करती है और बीजेपी घोषणाओं को धरातल पर लाकर जनता का विकास करती है। उन्होनें कांग्रेस पर पैसे खाने का भी आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *