प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान वो पल भी आया जिसका वहां बसे लाखों भारतवंशी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार (23 जून) को वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, आप लोगों ने इस हॉल को भारत का फुल मैप बना दिया है. ऐसा लग रहा है जैसे मिनी इंडिया उमड़ आया है. अमेरिका में भारत की इतनी सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी धन्यवाद दिया और कहा भारत-अमेरिका पार्टनरशिप को एक नई ऊंचाई तक ले जाने में उनका अहम योगदान रहा है. बाइडेन एक सुलझे हुए और अनुभवी राजनेता हैं।

इन तीन दिनों की यात्रा में भारत और अमेरिका के परस्पर संबंध की गौरवशाली यात्रा का आरंभ हुआ है। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि भारत इस साल सिएटर में एक नया कॉन्सुलेट खोलने जा रहा है. इसके अलावा अमेरिका के दो और शहरों में भी भारतीय कॉन्सुलेट खोले जाएंगे. वहीं, अहमदाबाद और बेंगलुरु में अमेरिका के नए कॉन्सुलेट खुलने जा रहे हैं।पीएम मोदी ने एच1-बी वीजा पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा, अब ये फैसला हुआ है कि एच1-बी वीजा को रिन्यू कराने के लिए भारतीयों को अमेरिका से बाहर नहीं जाना होगा. अमेरिका में रहते हुए ही अब ये वीजा रिन्यू हो जाएगा. पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद हॉल में देर तक तालियां बजीं और मोदी-मोदी के नारे लगे. पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान बताया कि भारत में फाइटर जेट इंजन बनाने का फैसला हुआ है।बोइंग भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा. इसके साथ ही नासा के साथ अंतरिक्ष में भारत के एस्ट्रोनॉट को भेजने की बात भी आगे बढ़ी है।

अमेरिका के निवेश से भारत में रोजगार और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा ।पीएम मोदी ने भारतवंशियों से कनेक्ट बनाते हुए कहा, आप यहां अपने कामों में व्यस्त रहते हैं. मैं जानता हूं, आपका दिल भारत में भी लगा रहता है. आप गर्व करते हैं जब नाटु-नाटु की धुन पर पूरी दुनिया थिरकने लगती है. भारत की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विकास का कारण देश के आत्मविश्वास को बताया और कहा, ये वो भारत है जिसे अपना रास्ता पता है, दिशा पता है, जिसे अपने निर्णयों पर कोई शक नहीं है. भारत आज अपने इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश कर रहा है. आज भारत में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी बैंकिंग कर सकता है. ये भारत में अधिक से अधिक निवेश का सही अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *